समस्तीपुर :वैसे तो डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे हमेशा ही एक्शन में दिखाई पड़ते हैं, लेकिन समस्तीपुर पहुंचने पर उनका अलग ही रूप दिखाई पड़ा. यहां पर मीडिया कर्मियों ने जब परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा तो डीजीपी कैमरे के सामने ही अधिकारियों से जवाब ले लिए. जवाब भी हां में ही आया.
मीडिया के सामने ही DGP ने अधिकारियों से पूछा- परिवर्तन दिखेगा? जवाब मिला- YES SIR
मीडिया कर्मियों ने जब परिवर्तन को लेकर सवाल पूछा तो डीजीपी कैमरे के सामने ही अधिकारियों से जवाब ले लिए. जवाब भी हां में ही आया.
पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के अचानक समस्तीपुर पहुंचने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस के खुफिया तंत्र को सूचना मिली कि डीजीपी समस्तीपुर से दरभंगा सड़क मार्ग से गुजर रहे हैं. सभी डीएसपी और थाना प्रभारी आनन-फानन में समस्तीपुर एसपी कार्यालय पहुंच गए. गार्ड ऑफ ऑनर की व्यवस्था की गई. समस्तीपुर एसपी के साथ पूरे जिले के डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ आपराधिक घटनाओं को लेकर समीक्षा की गई.
अधिकारियों को दिए कई निर्देश
यह पहला मौका है कि जब डीजीपी बनने के बाद गुप्तेश्वर पांडे समस्तीपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. ऐसा माना जा रहा है कि सूबे में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था से मुख्यमंत्री की चिंता जाहिर करने के बाद नए सिरे से डीजीपी बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसके बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय दरभंगा पहुंचे. यहां के एसएसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.