समस्तीपुर:जिले के रोसड़ा शहर में बीती देर रात एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि महावीर चौक के पास सैमसंग प्लाजा में अचानक भीषण आग लग गई. इससे पहले कि आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
समस्तीपुर: महावीर चौक के पास शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
लॉकडाउन के दौरान कई दिनों से बंद पड़े दुकान में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
दुकान में लगी आग
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग की लपटें इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जिसे देखकर आस-पास के दुकानदारों की ओर से पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची 5 फायर बिग्रेड की गाड़ी ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की घटना के बाद क्षेत्र में कई घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इसके साथ ही इलाके के सभी दुकानदार अपने सामान की सुरक्षा में लगे रहे.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से कई दिनों से बंद पड़े दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. रोसरा शहर के सैमसंग की सबसे बड़े शोरूम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद होने से चूहों ने बिजली के तार को काट दिया था. जिसकी वजह से भीषण आग लग गई. शोरूम में लगी आग की घटना को लेकर रोसरा थाना पुलिस जांच में जुट गई है.