बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: खेतों में पराली जलाना अब किसानों को पड़ेगा महंगा, नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि दोषी किसानों के साथ-साथ उसके परिवारों को भी कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं ऐसे किसानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

samastipur
samastipur

By

Published : Apr 28, 2020, 6:33 PM IST

समस्तीपुर: खेतों में फसलों के अवशेष जलाने वाले किसानों पर अब जिला कृषि विभाग कार्रवाई करेगा. साथ ही कृषि विभाग की तरफ से मिलने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से उन्हें वंचित रखने का भी निर्देश विभाग की तरफ से दिया गया है.

कृषि विभाग के निदेशक के पत्र के बाद, जिला कृषि विभाग खेतों में जलाये जाने वाले अवशेष से होने वाले प्रदूषण के मामले में गंभीर हो गया है. विभाग ने यह साफ तौर पर कहा है कि खेतों में पराली जलाने वाले दोषी किसानों को किसी भी प्रकार के कृषि योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के अनुसार इस मामले में दोषी किसानों के साथ-साथ उसके परिवारों को भी कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखने का निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं ऐसे किसानों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

जिला कृषि विभाग करेगी दोषियों पर कार्रवाई
बता दें कि बीते दिनों कई राज्यों में बड़ी मात्रा में कृषि अवशेष जलाने पर देश की राजधानी व उसके आसपास में एयर पॉल्युशन के कारण काफी परेशानी हुई थी. वहीं, विभाग के निर्देशों के बाद जिला कृषि विभाग भी इसकी रोकथाम को लेकर तैयारियों में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details