समस्तीपुर:सीमावर्ती जिला मुजफ्फरपुर में टिड्डी दल के आने के बाद अब जिले पर इसके हमले का खतरा मंडराने लगा है. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कीट विभाग के आंकलन के अनुसार, टिड्डियों का दल अगले एक दो दिनों में जिले में पंहुच सकता है. इसके लिए किसानों को जरूरी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है.
समस्तीपुर: टिड्डी दल के हमले का खतरा, किसानों की बढ़ी चिंता
मुजफ्फरपुर में टिड्डी दल के आने के बाद अब जिले पर इसके हमले का खतरा मंडराने लगा है. इसके लिए किसानों को जरूरी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है.
पल भर में फसल बर्बाद कर सकता है टिड्डी दल
जानकरों का मानना है कि यह टिड्डी एक घन्टे में 12 से 16 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह अपने वजन के बराबर लगभग 8 ग्राम के करीब फसल रोजाना खा सकता है. वहीं एक टिड्डी दल में करीब चार करोड़ टिड्डियां होती है. कीट वैज्ञानिकों के अनुसार, करीब 30 से 40 हजार लोग एक दिन में जितना भोजन कर सकते है, उतना ही करीब चार करोड़ टिड्डियों का दल एक दिन में फसल खा सकता है. किसानों की मेहनत को यह पल भर में बर्बाद कर सकता है.
बताए जा रहे टिड्डियों को भगाने के उपाय
टिड्डी दल के खतरे को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. फसलों को टिड्डियों से बचाने के लिए किसानों को जरूरी जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. खासतौर पर टिड्डियों को भगाने के लिए आग और धुंआ करने के साथ-साथ ढोल, घंटी, थाली आदि की आवाज से इसे भगाने के उपाय बताए जा रहे हैं.