समस्तीपुर:जिले के कल्याणपुर विद्युत पावर हाउस में स्विच जल जाने के वजह से क्षेत्र में कई घंटे तक के लिए विद्युत आपूर्ति ठप हो गई. जिसके वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, विद्युत एसडीओ चिंटू पांडे ने बताया कि पावर हाउस में स्विच जल जाने के वजह से समस्या आ गई है. लेकिन इसके ठीक होते ही विद्युत आपूर्ति चालू कर दी जाएगी.
समस्तीपुर: कल्याणपुर पावर हाउस में स्विच जलने से विद्युत आपूर्ति ठप
समस्तीपुर के कल्याणपुर विद्युत पावर हाउस में खराबी आ जाने के वजह से इलाके की बिजली कई घटों से ठप हो गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
विद्युत आपूर्ति बाधित
बता दें कि एक ओर जहां भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. वहीं, दूसरी ओर विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ये कोई एक दिन की बात नहीं है. गर्मी का मौसम आते ही विद्युत विभाग की मनमानी शुरू हो जाती है और विद्युत की व्यवस्था ढीली पड़ने लगती है. शाम होते ही बिजली ट्रिपिंग और ब्रेक डाउन की समस्याओं से प्रखंड क्षेत्र के लोगों को जूझना पड़ता है.
ग्रामीणों को हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश में भी यहां की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल बनी रहती है. जिससे बच्चों को पढ़ाई में भी काफी परेशानियां होती हैं. वहीं, विद्युत विभाग को बार-बार फोन करने के बावजूद भी कोई रिस्पांस नहीं मिलता है. वहीं, इस संबंध में विद्युत एसडीओ चिंटू पांडे ने कहा कि जल्द ही इलाके में विद्युत आपूर्ति चालू कर दी जाएगी.