समस्तीपुर:लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में जीत और हार को लेकर जहां सभी दलों के नेता जुटे हुए हैं. वहीं, अपने अनोखे अंदाज में डुप्लीकेट लालू महागठबंधन के पक्ष में प्रचार करने साइकिल से पहुंचे हैं. वैसे इनके अंदाज में सियासी वार भी है और चुटीला अंदाज भी.
समस्तीपुर: अनोखे अंदाज में 'डुप्लीकेट लालू' महागठबंधन के लिए मांग रहे वोट
वीरेंद्र कुमार उर्फ डुप्लीकेट लालू जिले की सड़कों पर महागठबंधन के सभी दलों के झंडा साइकिल में लगाये, चुनाव से जुड़े स्लोगन की तख्ती ठोके, उपचुनाव में महागठबंधन के पक्ष में अनोखे अंदाज में प्रचार कर रहे हैं.
साइकिल पर सभी दलों का झंडा लगाकर कर रहे प्रचार
वीरेंद्र कुमार उर्फ डुप्लीकेट लालू जिले की सड़कों पर महागठबंधन के सभी दलों के झंडा साइकिल में लगाये, चुनाव से जुड़े स्लोगन की तख्ती ठोके, उपचुनाव में महागठबंधन के पक्ष में अनोखे अंदाज में प्रचार कर रहे हैं. वह सिवान जिले चैनपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. इस समय वह पटना से चलकर साइकिल से समस्तीपुर पहुंचे हैं.
महागठबंधन के पक्ष जुटाएंगे मतदाता
वीरेंद्र कुमार उर्फ डुप्लीकेट लालू के बोलने का पूरा लहजा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तरह ही है. वैसे तो यूट्यूब पर वीरेंद्र कुमार के इस अंदाज के काफी चाहने वाले है. वहीं, समस्तीपुर उपचुनाव को लेकर डुप्लीकेट लालू ने दावा किया है कि वह इस तरह से चुनाव प्रचार कर महागठबंधन के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को करने सफल होंगे. वहीं, उन्होंने सियासत ओर महागठबंधन के बीच हो रहे तनाव के सवाल पर सधा हुआ जबाव दिया.