बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर:जिलाधिकारी ने कोविड-19 सेंटर का किया निरीक्षण

समस्तीपुर में बढ़ते कोरना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार प्रायस किया जा रहा है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने डाइट पूसा, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मरीजों के इलाज को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण करते जिलाधिकारी
निरीक्षण करते जिलाधिकारी

By

Published : May 1, 2021, 3:08 AM IST

समस्तीपुर:जिलाधिकारीशशांक शुभंकर ने डाइट पूसा स्थित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने डाईट पूसा के डीसीएचसी पर 02 हेल्थ ईडूकेटर और 06 डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े :अस्पताल की चौखट पर तड़प रहा मरीज, लाइन में लगे पिता की बेवसी, कोरोना रिपोर्ट मिलने पर ही होगा इलाज
ऑक्सीजन लगाने का दिया निर्देश
डीएम ने सभी बेड पर ऑक्सीजन लगाने का निर्देश दिया. साथ ही भोजन, चिकित्सीय परामर्श, पेयजल, शौचालय आदि को सुडृढ़ करने का निर्देश डीसीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को दिया.

इसे भी पढ़े : कोरोना गाइडलाइनः रात तक गुलजार रहने वाले मार्केट में सन्नाटा, दुकानदारों में मायूसी

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बनाया गया सेंटर
जिलाधिकारी ने बताया कि पूसा थाना इलाके में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है. ताकि आसपास के किसी भी मरीज को परेशानी ना हो. इसके साथ ही यहां ऑक्सीजन सिलेंडर की अतिरिक्त भंडारण करा दिया जाएगा ताकि सिलेंडर के अभाव में भर्ती मरीजों को परेशानी नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details