बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से लूट का हुआ खुलासा, बरामद की गई राशि

मामले में गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का सफल उद्भेदन कर दिया. एसपी ने बताया कि इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा.

samastipur
विकास वर्मन, पुलिस अधीक्षक

By

Published : Feb 24, 2020, 9:12 AM IST

समस्तीपुरः जिले के डीआईयू और मोहनपुर ओपी पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुए लूट कांड मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 39 हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किए गए.

गिरफ्तारियों के पास से लूट के रुपये बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बाताया कि कांड के सफल उद्भेदन और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी. इस टीम ने सूचना प्राप्त कर संभावित ठिकाने पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में थाना मोहनपुर ओपी से रंजीत राय को गिरफ्तार किया गया, जिसके घर से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और लूट के रुपये बरामद किए गए.

विकास वर्मन, पुलिस अधीक्षक

पुलिस पदाधिकारियों को किया जाएगा पुरस्कृत
इसके बाद राजवीर राय को साकिन दक्षिणी डुमरी थाना मोहनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. 24 घंटे के अंदर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का सफल उद्भेदन कर दिया गया. एसपी ने बताया कि इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा. अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इसे स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवाई जाएगी. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःछपरा: जिला परिषद अध्यक्ष के जेठ की गोली मारकर हत्या, SP को ठहराया जिम्मेदार

2 लाख 37 हजार 953 रुपये की हुई थी लूट
बता दें कि बीते 21 फरवरी को बाइकसवार तीन अपराधियों ने भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी मोहद्दीनगर ब्रांच मैनेजर से 2 लाख 37 हजार 953 रुपये की लूट की थी. इस मामले में पटोरी मोहनपुर ओपी में एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसका खुलासा पुलिस से स्पेशल टीम बनाकर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details