बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः दुकानदार ने सिगरेट के बदले मांगा पैसा तो मार दी गोली

जख्मी व्यक्ति के बेटे का कहना है कि उनका किसी से विवाद नहीं था. पूर्व में पड़ोस के किसी व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा था. इस घटना को उस से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

samastipur
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 29, 2019, 5:08 PM IST

समस्तीपुरः जिले में आपराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस एक घटना को सुलझा नहीं पाती है कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है. जहां दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक 65 वर्षीय वृद्ध दुकानदार को गोली मारकर फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

65 वर्षीय वृद्ध को अपराधियों ने मारी गोली
स्थानीय युवक ने बताया कि दो बाइक सवार युवक उनकी दुकान पर आए और उनसे सिगरेट मांगने लगे. उन्होंने जब सिगरेट के बदले पैसे की मांग की, तो बदमाशों ने गुस्से में आकर प्रभु सिंह को गोली मारकर फरार हो गए. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पास के एक निजी क्लिनीक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं, परिजनों ने घटना की सूचना मुसरीघरारी पुलिस को दी.

बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद मुसरीघरारी पुलिस छानबीन में जुट गई है और परिजनों से पूछताछ कर रही है. जख्मी व्यक्ति के बेटे का कहना है कि उनका किसी से विवाद नहीं था. पूर्व में पड़ोस के किसी व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा था. इस घटना को उस से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details