समस्तीपुर: समान काम के बदले समान वेतनमान समेत सात सूत्री मांग को लेकर जिले के 13 हजार नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में आंदोलन थम सा गया है. हालांकि, 26 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी संघ प्रतिनिधियों का बैठक होगा. बैठक में लॉक डाउन के बाद हड़ताली शिक्षक आंदोलन तेज करने का निर्णय लेंगे.
नियोजित शिक्षक संघ के जिला सचिव पवन शर्मा ने बताया कि शिक्षकों का आंदोलन सिर्फ थमा है, कमजोर नही हुआ. अब भी अपनी मांगो पर हड़ताली शिक्षक डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बाद आंदोलन को धार देने की तैयारी चल रही है. अगर सरकार वार्ता करने के लिए तैयार नहीं होती है तो आक्रामक रुख अपनाते हुए हड़ताली शिक्षक आंदोलन करेंगे.