बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः लॉक डाउन के बाद आंदोलन तेज करेंगे नियोजित शिक्षक, बन रही है रणनीति

जिले के विभिन्न प्रखंड में करीब 500 प्रारंभिक शिक्षकों ने हड़ताल तोड़ दिया है. वहीं, 12 हजार हड़ताली शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हैं. लॉक डाउन के बाद आंदोलन को धार देने के लिए रणनीति बना रहे हैं.

samastipur
नियोजित शिक्षक

By

Published : Apr 24, 2020, 9:42 PM IST

समस्तीपुर: समान काम के बदले समान वेतनमान समेत सात सूत्री मांग को लेकर जिले के 13 हजार नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में आंदोलन थम सा गया है. हालांकि, 26 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी संघ प्रतिनिधियों का बैठक होगा. बैठक में लॉक डाउन के बाद हड़ताली शिक्षक आंदोलन तेज करने का निर्णय लेंगे.

नियोजित शिक्षक संघ के जिला सचिव पवन शर्मा ने बताया कि शिक्षकों का आंदोलन सिर्फ थमा है, कमजोर नही हुआ. अब भी अपनी मांगो पर हड़ताली शिक्षक डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बाद आंदोलन को धार देने की तैयारी चल रही है. अगर सरकार वार्ता करने के लिए तैयार नहीं होती है तो आक्रामक रुख अपनाते हुए हड़ताली शिक्षक आंदोलन करेंगे.

नियोजित शिक्षकों का हड़ताल

लॉक डाउन में बंद है सभी स्कूल

बता दें कि जिले में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल की वजह से 90 फीसदी से ज्यादा स्कूलों में ताला लटक गया था. हालांकि, लॉक डाउन में सभी स्कूल बंद है. बावजूद इसके हड़ताली शिक्षकों को लेकर सरकार का रवैया उदासीन है. जिसका असर शिक्षा व्यवस्था के अलावा शिक्षकों के गतिविधियों पर साफ दिखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details