समस्तीपुर:प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आने वाले 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मनाने के लिए सूबे के सियासतदानों में होड़ लगी हुई है. जिले के कर्पूरीग्राम में भी हर साल की तरह जननायक का जयंती समारोह मनाया जाएगा, जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी भाग लेंगे.
इसको लेकर जिला प्रशासन मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. सीएम के आगमन को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए जा रहे हैं.
समारोह स्थल पर की जा रही तैयारी जननायक के पैतृक गांव में होगा भव्य कार्यक्रम
जननायक की 94वीं जयंती के मौके पर उनके पैतृक गांव में भव्य राजकीय समारोह की तैयारी चल रही है. मौके पर सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है. कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड और भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं. जिले में सभी जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
माल्यार्पण के बाद लोगों को संबोधित करेंगे सीएम
बताया जा रहा है कि 24 जनवरी को सीएम का हेलिकाप्टर कर्पूरीग्राम के स्कूल परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेगा. जिसके बाद वे जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद समारोह स्थल पर होने वाले राजकीय समारोह में शामिल होंगे. जहां वे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे.