पटना:बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) इन दिनों प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में उद्योग मंत्री ने समस्तीपुर (Samastipur) जिले को कई सौगात दी है. उन्होंने जिले में प्रशिक्षण कार्य (Training Work) और फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में नए और पुराने उद्योग एक रफ्तार से विकसित होंगे.
ये भी पढ़ें:बिहार में उद्योग का माहौल है- शाहनवाज हुसैन
सबसे पहले उद्योग मंत्री ने समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के मिर्जापुर में बंबू क्राफ्ट यानि बांस और बेंत से उत्पाद बनाने की कला के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. केंद्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय और बिहार के उद्योग विभाग के उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की ओर से 40 लाख रुपये की लागत से तैयार वेणु शिल्प सामान्य सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया.
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की ओर से रोसड़ा में 500 वेणु शिल्पकारों का रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है. सामान्य सुविधा केंद्र का शुभारंभ करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जो जगह मेरी बचपन की यादों से जुड़ा है. वहां आज लोगों को एक बड़ा सुविधा केंद्र सौंपने जा रहा हूं.
सामान्य सुविधा केंद्र के शुभारंभ के साथ सैयद शाहनवाज हुसैन ने जिले के मिर्जापुर में बांस और बेंत से बेहतरीन उत्पाद बनाने की कला बंबू क्राफ्ट के प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत की. इससे पहले उन्होंने बांस और बेंत से बनी एक से एक सुंदर कलाकृतियों और उत्पादों की प्रदर्शनी भी देखी.
उद्योग मंत्री वहां की महिला कारीगरों का काम देख कर इतने खुश हुए कि उन्होंने कहा कि अगली बार मेरी पत्नी भी यहां आयेंगी और यहां की महिलाओं का हुनर देखकर उनकी हर संभव मदद की कोशिश करेंगी. मिर्जापुर के लोगों को संबोधित करते हुए भी उन्होंने कहा कि इस जगह से उनके बचपन की और काफी पुरानी यादें जुड़ी है. यहां की महिलाओं की ओर से बनाई गई बांस और बेंत की कलाकृतियों और उत्पादों को वो देश ही नहीं विदेशों में भी पहुंचाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.
मंत्री ने कहा कि रोसड़ा के मिर्जापुर की महिलाएं पूरे राज्य के लिए मिसाल हैं कि वो किस तरह बंबू क्राफ्ट का प्रशिक्षण पाकर हर महीने बढ़िया आमदनी कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो यहां के उत्पादों को पटना के खादी मॉल में तो रखवाएंगे ही साथ ही प्रदर्शनी, मेलों के जरिए भी राज्य और देश में इसका जबरदस्त प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करेंगे.