समस्तीपुर: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार को अटेरन चौक स्थित कर्नल राजीव रंजन के आवास पर उनके पिता प्रोफेसर विपिन बिहारी के श्राद्ध कर्म में भाग लेने समस्तीपुर पहुंचे. इस दौरान डीजीपी ने स्वर्गीय प्रोफेसर विपिन बिहारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मृत आत्मा की शांति की कामना की.
कर्नल के पिता के श्राद्ध कर्म में शामिल होने समस्तीपुर पहुंचे DGP
तकरीबन आधे घंटे रुकने के बाद डीजीपी दरभंगा के लिए रवाना हो गए. डीजीपी के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
कर्नल के पूरे परिवार से की मुलाकात
डीजीपी ने कहा कि मनुष्य का शरीर अपना नहीं है. जो धरती पर आया है, उसे जाना होगा. जाति धर्म के नाम पर समाज में नफरत ना फैलाएं. बल्कि समाज में सुगंध फैलाएं. आपस में भाईचारा कायम रखें. ये संदेश देने के बाद उन्होंने कर्नल राजीव रंजन के पूरे परिवार से मुलाकात की. तकरीबन आधे घंटे रुकने के बाद डीजीपी दरभंगा के लिए रवाना हो गए. डीजीपी के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार, डीएसपी उदय कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद, यातायात प्रभारी खुर्शीद आलम, वार्ड पार्षद राहुल कुमार सहित कर्नल के परिवार के सदस्य मौजूद थे.