समस्तीपुर: शहर के एसबीआई शाखा के सामने हड़ताल के दूसरे दिन सभी बैंक कर्मी एकजुट होकर सरकार का नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मियों ने बताया कि सरकार इसके बाद भी बैंक कर्मियों की सुध नहीं लेती है तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.
सरकार के खिलाफ बैंक कर्मियों का हल्ला बोल, 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी
बैंक कर्मियों ने एसबीआई की मुख्य शाखा पर एकत्रित होकर सरकार की विलय नीति के विरोध में प्रदर्शन किया. इस कारण काम पूरी तरह से ठप रहा.
बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार से सभी बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. इस कारण पूरे जिले में कारोबार पूरी तरह प्रभावित रहा. लेनदेन के साथ एटीएम भी बंद रहा.
विलय नीति के विरोध में किया प्रदर्शन
जिले में बैंक कर्मियों ने एसबीआई की मुख्य शाखा पर एकत्रित होकर सरकार की विलय नीति के विरोध में प्रदर्शन किया. इस कारण काम पूरी तरह से ठप रहा. संगठन के नेताओं ने कहा कि दो दिनों की हड़ताल से समस्या का निदान नहीं हुआ तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.