बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, कई प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

जिला मुख्यालय के पटेल मैदान में समस्तीपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन का आयोजन किया गया. एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट में कई जिलों के हजारों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

एथलेटिक्स प्रतियोगिता
एथलेटिक्स प्रतियोगिता

By

Published : Jan 9, 2020, 9:50 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन ने 19वां एथेलेटिक्स मीट का आयोजन किया है. दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेल से जुड़े हजारों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. एसोसिएशन के अधिकारी के अनुसार ऐसे एथलेटिक्स से जुड़े कई खिलाड़ियों का चयन सेना और पुलिस में हुआ है.

खेल में हिस्सा लेते प्रतिभागी

जिला मुख्यालय के पटेल मैदान में समस्तीपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन का आयोजन किया गया. एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट में कई जिलों के हजारों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सचिव के अनुसार यह प्रतियोगित दो दिनों तक चलने वाला है. वैसे इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का नियम के अनुरूप रजिस्ट्रेशन किया गया है. सचिव रुस्तम अली ने कहा कि इस बार लड़की प्रतिभागियों की संख्या भी काफी संख्या में है. उन्होंने कहा कि दौड़, हाई जंप, लांग जंप समेत कई खेलों में प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा है.

समस्तीपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रतिभागियों का पुलिस में हुआ चयन
गौरतलब है कि इस खेल से जुड़े पिछले कई प्रतिभागियों का चयन सेना और पुलिस में हुआ है. वहीं, वर्तमान में हिस्सा ले रहे कई प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स में हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details