समस्तीपुर: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने समस्तीपुर में कार्रवाई करते हुए एक सहायक विद्युत अभियंता को तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों उनके कार्यालय में गिरफ्तार किया (assistant electrical engineer arrest in samastipur) है. निगरानी विभाग की टीम ने सहायक विद्युत अभियंता को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई है. निगरानी की इस कारवाई से हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति
सहायक विद्युत अभियंता गिरफ्तार: गिरफ्तार सहायक विद्युत अभियंता की पहचान सुनील कुमार के रूप में की गई है. जो समस्तीपुर के सरायरंजन कार्यालय में कार्यरत है. उसी कार्यालय से गिरफ्तार कर निगरानी की टीम उन्हें पटना ले गई है. कार्रवाई के संबंध में निगरानी डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया है कि रूलर रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के द्वारा मीटर रीडिंग के लाइसेंस को रिनुअल करने के एवज में सहायक विद्युत अभियंता के द्वारा घूस की मांग की गई थी.