बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जांच के दौरान 41 पैथोलॅाजी पाए गए अवैध, सरकार ने जांच के दिए आदेश

सिविल सर्जन डॉ. सियाराम मिश्र ने कहा कि सभी अवैध जांच केंद्र को बंद कराया गया है. इसके साथ ही जिले के अन्य जगहों पर जांच चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर फिर से अवैध पैथोलॅाजी का इन लोगों ने संचालन किया, तो सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

samastipur
अवैध पैथोलॅाजी

By

Published : Jan 1, 2020, 10:27 AM IST

समस्तीपुर: जिले में लंबे समय से अवैध पैथोलॅाजी सेंटर का संचालन हो रहा है. जिसके लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को जांच करने का निर्देश दिया है. जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहले चरण में चल रहे 41 पैथोलॅाजी को अवैध पाया. वहीं, निर्धारित मापदंड के अनुसार 36 पैथोलॉजी जांच केंद्र को वैध घोषित किया.

अवैध जांच केंद्र को कराया गया बंद
सिविल सर्जन डॉ. सियाराम मिश्र ने कहा कि सभी अवैध जांच केंद्र को बंद कराया गया है. इसके साथ ही जिले के अन्य जगहों पर जांच चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर फिर से अवैध पैथोलॅाजी का इन लोगों ने संचालन किया, तो सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बता दें कि राज्य सरकार ने सभी वैध और अवैध जांच केंद्रों की सूची सार्वजनिक स्थान और सरकारी कार्यालयों में लगाने का निर्देश दिया है.

41 अवैध पैथोलॅाजी का हो रहा संचालन

मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़
नियम के खिलाफ चल रहे अवैध खेल में सीधे तौर पर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसके पहले भी कई बार अवैध पैथोलॅाजी और नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई हुई है. लेकिन उसके बाद भी अवैध पैथोलॅाजी का कार्य चल रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर सिंह ने कहा कि अवैध खेल के पीछे सिविल सर्जन कार्यालय का ही शह है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे पैसे का खेल है, जिसके चलते सिविल सर्जन अवैध पैथोलॅाजी चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details