समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय में हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने दीपावली की रात चाय दुकानदार पर अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी है. इस फायरिंग में दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, कई गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में एक 60 वर्षीय महिला और एक 8 वर्ष का बच्चा शामिल है. बताया जा रहा है कि 10 से अधिक अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
समस्तीपुर: अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग में 2 की मौत, 5 घायल
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की आइबी रोड स्थित एक चाय दुकानदार सुमित कुमार राय के घर में घुसकर 10 से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में 60 वर्षीय महिला हिलिया देवी और 8 वर्षीय बच्ची अस्मित की मौत हो गई. जबकि, तीन महिला सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल है.
'अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग में 2 की मौत'
बता दें कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की आइबी रोड स्थित एक चाय दुकानदार सुमित कुमार राय के घर में घुस कर 10 से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में 60 वर्षीय महिला हिलिया देवी और 8 वर्षीय बच्ची अस्मित की मौत हो गई. जबकि, तीन महिला सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल है, जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल और शहर के निजी अस्पताल में जारी है.
'पुलिस की कार्यशैली पर उठा सवाल'
बहरहाल, घटना किस वजह से हुई यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. दूसरी ओर गोलीबारी और हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.वहीं, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता है कि जब पुलिस को दीपावली को लेकर हाईअलर्ट मोड में रखा गया था, तो ऐसे में दलसिंहसराय थाने से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर अपराधियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.