सहरसाः बिहार के सहरसा के एक होटल में एक युवक अचानक बेहोश होकर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ का है, जहां एक होटल में युवक मनीष ठाकुर हलवाई का काम करता था.
ये भी पढ़ेंःSaharsa News: युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- प्रेमिका के भाई ने शराब पिलाकर हत्या कर दी
होटल में हलवाई की संदिग्ध स्थिति में मौतः बताया जाता है कि मृतक सुलिन्दाबाद का रहने वाला था, गुरुवार को सुबह होटल स्टाफ उसको सुलिन्दाबाद से सहरसा लाए थे, फिर अचानक होटल वालों ने मृतक के परिजनों को सूचना दिया कि मनीष बेहोश होकर गिर गया है. जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की स्थिति देख हत्या की आशंका जताते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपःमृतक की बहन डेजी देवी की माने तो उसके भाई की हत्या की गई है. उसने कहा कि मनीष को काम के बहाने गांव से जो बुलाकर साथ लेकर आया था, उसी ने इसकी हत्या की है. मृतक की बहन का कहना है कि जो भी दोषी है और उस पर कार्रवाई हो. घर वालों ने पुख्ता जांच की मांग की है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
"उसके सिर के पीछे जख्म का निशान है, पीछे से कोई गोली मारा है. जो उसके साथ था उसी पर हमलोग को शक है, उसका मर्डर किया गया है, उसको चक्कर नहीं आया है. इसकी जांच हो दोषी को पकड़ा जाए यही हमारी मांग है"-डेजी देवी, मृतक की बहन