सहरसा:बिहार के सहरसा मेंनशा कारोबार (Drug trade in Saharsa) में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी हाथ आजमाने लगी है. जिले की पुलिस द्वारा बंगाली बाजार रेलवे ढाला के पास की गई छापेमारी में एक लड़की के लेडीज पर्स से 15 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए लड़की को मौके से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
पढ़ें-जमीन के अंदर छिपा रखी थी प्रतिबंधित कफ सिरप, पुलिस भी हो गई हैरान
नशे के कारोबार में पहुंची लड़कियां:अब नशे के कारोबार में लड़के ही नहीं लड़कियों को भी रंगे हाथ पकड़ा जा रहा है. सहरसा में बीती देर रात सदर थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बंगाली बाजार रेलवे ढाला के पास छापेमारी में सुपौल जिले के मोतीपुर गांव की एक युवती को कोरेक्स कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया. युवती के बारे में पुलिस को सूचना दी गई थी कि वह कफ सिरप का कारोबार करती है.