बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में रेल टिकट की कालाबाजारी के आरोप में एक दलाल गिरफ्तार, शिकायत के बाद RPF ने लिया एक्शन

राजीव कुमार नाम के एक व्यक्ति ने सुपौल में एक दुकानदार के खिलाफ ज्यादा पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था. आरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर वहां से सैकड़ों टिकट बरामद किया है.

By

Published : Aug 4, 2019, 9:12 PM IST

गिरफ्तार दलाल


सहरसा: रेलवे टिकट दलालों पर लगाम कसने के लिए कई कानून बनाती है. लेकिन टिकट दलाली का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक व्यक्ति की शिकायत के बाद आरपीएफ ने एक टिकट दलाल को पकड़ा है. इस कार्रवाई के बाद दलालों में हड़ंकप मच गया है.

मामला रेलवे से जुड़ा है. इस मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले राजीव कुमार नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी. उसने सुपौल में एक दुकानदार के खिलाफ ज्यादा पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया था.

आरपीएफ इंस्पेक्टर का बयान

दुकान से सैकड़ों टिकट बरामद
इस मामले में आरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से सुपौल स्थित रोहित नाम के व्यक्ति की दुकान पर छापेमारी की. वहां से सैकड़ों टिकट और एक लाख 65 हजार रुपये बरामद हुए. दुकानदार रोहित अपनी व्यक्तिगत आइडी से रेल टिकट बनाकर अवैध रूप से ज्यादा दामों पर बेचा करता था. इसके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details