सहरसा:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. सात चरण का मतदान समाप्त हो गया है. आठवें चरण के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गयी है. सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड (Simri Bakhtiyarpur Block) में आठवें चरण में होने वाले मतदान से पहले पुलिस ने एक मुखिया समर्थक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:पटना: पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वाले होंगे गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बुधवार को होने वाले बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा सभी पंचायत का भ्रमण कर सूचना संकलित किया जा रहा था. इसी क्रम में स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि सकरौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अजय सिंह और उनके समर्थकों द्वारा मतदाता को डराया धमकाया जा रहा है और प्रलोभन दिया जा रहा है.