सहरसा:कोरोना के बीच बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता के बीच पहुंचने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. जिले में राजद कार्यकर्ताओं ने बाइक जुलूस निकाला. इस दौरान सरकार के कोरोना गाइनलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
सहरसा: RJD कार्यकर्ताओं ने निकाला मोटर साइकिल जुलूस, सोशल डिस्टेंसिंग को लगा बट्टा
चुनावी साल में सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं. कोरोना के बीच प्रचार-प्रसार का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सहरसा में राजद कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला.
सैकड़ों आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर पार्टी का प्रचार किया. जिसमें अधिकांश लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंस पालन किए नजर आए. राजद के कोसी प्रमंडल पर्यवेक्षक विनोद कुमार यादवेंदु सहरसा के सर्किट हाउस पहुंचे हुए थे. जिसको लेकर राजद नेता रंजीत यादव सहरसा विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी के लिए हजारों समर्थकों के साथ सर्किट हाउस पहुंचे.
कोरोना को न्योता देते नजर आए कार्यकर्ता
बता दें कि सड़कों पर बाइक का काफिला निकलने के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. जब इस बाबत राजद नेता रंजीत यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि यह लोग समर्थक हैं. हमें कुछ पता नहीं था कि यह लोग हमारे साथ आ रहे हैं. हालांकि, काफिले की तस्वीर देखी जाए तो उसमें साफ तौर से राजद नेता रंजीत यादव के जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. हैरानी की बात ये है कि जानकारी होने के बावजूद प्रशासन मौन नजर आ रहा है.