सहरसा: आगामी विधासभा चुनाव की तैयारियो में सहरसा जिला प्रशासन जुट गया है. रविवार को सहरसा जिला स्कूल में जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर मतदान दलों के कर्मियों के लिये 12 दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया है. इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी कर्मियों को उनके कर्तव्य व दायित्वों का बोध भी करवाया है.
12 दिनों तक चलेगा रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम
बता दें कि आज सहरसा जिला स्कूल और केंद्रीय विद्यालय इन 2 जगहों पर मतदान दल के कर्मियों का रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जो आगामी 12 दिनों तक चलेगा. इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 नजदीक आ रहा है, उसी के उपलक्ष्य में 12 दिनों तक मतदान कर्मियों, प्रजाइडिंग और p1, p2 जिनकी ड्यूटी मतदान केंद्र पर लगेगी उनकी आज से ट्रेनिंग शुरु की गई है.