सहरसा: जिले में शराब का अवेध कारोबार लगातार जारी है. इसी को देखते हुये पुलिस भी लगातार शराब तस्करों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद कर रही है. इसी कड़ी में ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रूम के बगल में स्थित मल्लिक टोला का है. जहां गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो बोरे शराब के बरामद किये है, लेकिन छापेमारी के दौरान शरब कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
वहीं पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुये एएसआई नंदकिशोर पासवान ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल के पास पोस्टमार्टम रूम के बगल में स्थित मल्लिक टोला में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई, जिनके निर्दशे पर आज छापामारी की गई है.