बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: पुलिस ने की शराब कारोबारी के घर छापेमारी, 2 बोरे अवैध शराब बरामद

एक तरफ जहां पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये छापेमारी अभियान चला रही है, तो वहीं इस कारोबार से जुड़े कारोबारी अपने कारोबार को फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में जरूरत है कि पुसिस को और सख्ती बरतनी होगी, ताकि शराब के अवैध कारोबार को रोका जा सके.

Sarhasa
पुलिस ने की शारब कारोबारी के घर छापेमारी

By

Published : Aug 27, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 3:29 PM IST

सहरसा: जिले में शराब का अवेध कारोबार लगातार जारी है. इसी को देखते हुये पुलिस भी लगातार शराब तस्करों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद कर रही है. इसी कड़ी में ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रूम के बगल में स्थित मल्लिक टोला का है. जहां गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो बोरे शराब के बरामद किये है, लेकिन छापेमारी के दौरान शरब कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी

वहीं पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुये एएसआई नंदकिशोर पासवान ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल के पास पोस्टमार्टम रूम के बगल में स्थित मल्लिक टोला में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दी गई, जिनके निर्दशे पर आज छापामारी की गई है.

2 बोरे देशी शराब के बरामद

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 2 बोरे शराब के बरामद भी किये गये हैं, उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तारी तो नहीं हुई है, क्योंकि आरोपी फरार हो गया था, लेकिन उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कर्रवाई के लिये वरीय पदाधिकारी का जो भी आदेश होगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

शराब माफिया पर सख्ती बरतने की जरूरत

बता दें कि एक तरफ जहां पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये छापेमारी अभियान चला रही है, तो वहीं इस कारोबार से जुड़े कारोबारी अपने कारोबार को फैलाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है, ऐसे में जरूरत है कि पुसिस को और सख्ती बरतनी होगी, ताकि शराब के अवैध कारोबार को रोका जा सके.

Last Updated : Aug 28, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details