सहरसा:बिहार के सहरसा में दबंगों ने सैलून वालों से एक लाख की रंगदारी की मांग की, सैलून संचालक ने जब पैसा देने से इंकार कर दिया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी (Miscreants Beat Up Salon Operator). इतना ही नहीं बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली. पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक ढाला के समीप का है.
ये भी पढ़ें- पैसा लेने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बनाने पर वार्ड मेंबर काे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें Live video
सैलून वाले से रंगदारी की मांग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 निवासी चंदन कुमार पॉलिटेक्निक ढाला के निकट सैलून चलाता है. चंदन कुमार के साथ बदमाशों ने लूटपाट कर एक लाख की रंगदारी की मांग की, वहीं नहीं दिए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. इसको लेकर पीड़ित व्यक्ति ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाया है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
रंगदारी नहीं देने पर की पिटाई: पीड़ित ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि वो हर दिन की तरह रात के आठ बजे दुकान बंद कर बगल वाले सब्जी दुकान पर सब्जी लेने चला गया. उसी समय एक बदमाश जो दुकान के परोसी दिलीप चौधरी पिता राधेश्याम चौधरी प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 का है, वो अपने उक्त गण के बल पर कुछ अज्ञात लोगों के साथ आया और जबरदस्ती करने लगा और दुकान का भाड़ा मांगने लगा, जिसपर दुकानदार ने भारेदार से पैसा मांगने की बात कही, जिसपर बदमाश आग बबूला हो गया और उसकी पिटाई कर दी.