बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी रचाने के लिए एक लाख में खरीदी गई नाबालिग, दुष्कर्म का मामला दर्ज

शादी रचाने के लिए सहरसा से खरीदकर लाई गई नाबालिग ने अम्बाह थाना पहुंचकर आरोपी पति, उसकी मां और खुद की मौसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाई है. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

minor-filed-molestation-case-against-husband-and-in-laws-in-morena
minor-filed-molestation-case-against-husband-and-in-laws-in-morena

By

Published : Feb 5, 2021, 4:10 PM IST

मुरैना/सहरसा:शादी रचाने के लिएबिहार से खरीद कर लाई नाबालिग के मामले में अम्बाह थाना पुलिस ने आखिरकार 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी भोला जैन, उसकी मां और नाबालिग का सौदा करने वाली उसकी मौसी इंदू प्रजापति तीनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. नाबालिग को आरोपी बिहार से खरीद कर लाए थे और उसके साथ शादी कर रहने लगा. जिसकी सूचना किसी तरह से चाइल्ड हेल्पलाइन को मिली. उन्होंने महिला बाल विकास विभाग की मदद से बच्ची को आरोपी भोला जैन के चुंगल से मुक्त कराया. पुलिस अब तीनों आरोपियों के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है.

बिहार से खरीद कर लाई गई बच्ची के मामले में मेडिकल रिपोर्ट में नाबालिग सिद्ध होने के बाद उसके कथित पति भोला जैन, नाबालिग की मौसी इंदू प्रजापति और भोला जैन की मां के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में अभी पुछताछ कर अन्य पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार बच्ची को एक लाख रुपए में खरीद कर लाए थे. आरोपी महिला भी बिहार की रहने वाली है और उसने ही इस बच्ची के परिजनों से संपर्क कराया था.

पेश है रिपोर्ट

ये है पूरा मामला

बिहार राज्य के सहरसा जिले से शादी के लिए खरीदकर लाई गई नाबालिग पति के चंगुल से छूटकर पिछले 4 दिनों से वन स्टॉप सेंटर में रह रही थी. जहां गुरुवार को उसने मुरैना के अम्बाह थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. बच्ची ने बताया कि 15 दिन पहले उसकी मौसी इंदू प्रजापति भोला जैन को लेकर घर पहुंची थी. इंदू प्रजापति और भोला जैन ने ईंट भट्टा पर मजदूरी करने वाले उसके पिता को एक लाख रुपए दिए. इसके बाद भोला जैन ने गांव के घर में ही उससे शादी रचा ली. उसके बाद भोला जैन उसे अपने घर अम्बाह ले आया. जहां 12 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग ने बताया कि उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की बात पहले भोला जैन की मां और अपनी मौसी इंदु को बताई, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी.

अम्बाह थाना पुलिस ने इंदू प्रजापति, भोला जैन और भोला जैन की मां के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही दुष्कर्म में मदद करने और घर में बंधक बनाकर शारीरिक शोषण करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- आप समझते होंगे दवा को 'संजीवनी', मोतिहारी के स्वास्थ्य कर्मी दवा को समझते हैं 'कूड़ा'

पुलिस ने मानव तस्करी की नहीं लगाई धारा

भोला जैन बिहार से नाबालिग को करीब एक लाख रुपए में खरीद कर लाया था. जो सीधे मानव तस्करी का मामला बनता है, लेकिन अम्बाह थाना पुलिस ने एफआईआर में मानव तस्करी की कि कोई भी धारा नहीं लगाई है. थाना प्रभारी के अनुसार मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस भेजी थी, लेकिन आरोपी फरार हो गए हैं. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details