बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव वाले इलाकों का DM ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

डीएम शैलजा शर्मा ने कहा कि आज से नवरात्री शुरु हो चुकी है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए नगर की साफ-सफाई, नाले से जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए.

डीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : Sep 30, 2019, 8:15 AM IST

सहरसा: जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जल-जमाव हो गया है. जिसका निरीक्षण करने रविवार को डीएम शैलजा शर्मा नगर के विभिन्न इलाकों में गई. डीएम ने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए.

साफ-सफाई करने का दिया निर्देश
दरअसल, लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर के कई इलाके जलजमाव से ग्रसित हो चुके हैं. जिसके चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कारण डीएम जलजमाव वाले क्षेत्रों में और दुर्गा पूजा स्थल पर साफ-सफाई देखने निकली. डीएम डीबी रोड होते हुए बड़ी दुर्गा पहुंची. जहां उन्होंने जल-जमाव की स्थिति पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नाली की साफ-सफाई कराते हुए पानी की निकासी करने का निर्देश दिया.

डीएम शैलजा शर्मा इलाकों का जायजा लेते हुए

पंप लगाकर करे जल निकासी
डीएम शैलजा शर्मा ने कहा कि आज से नवरात्री शुरु हो चुकी है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए नगर की साफ-सफाई, नाले से जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराई जाए. जहां जलजमाव अधिक है वहां पंप लगाकर जल निकासी की जाए.

डीएम ने नगर के कई क्षेत्रों का किया निरीक्षण

नगर परिषद की खुली पोल
डीएम ने चांदनी चौक, सर्वा ढ़ाला होते हुए महावीर चौक, बंगाली बाजार, प्रशांत सिनेमा रोड, बस स्टेंड और थाना चौक तक जल जमाव का जायजा लिया. ऐसे में डीएम के निरीक्षण ने नगर परिषद की पोल खोल दी. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से जल-जमाव के कारण नगरवासियों को काफी असुविधा हो रही है. जिसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अपने स्तर से पर्यवेक्षण करते हुए कार्यों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details