सहरसा :जिले से बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां पर नाले में डूबने से 4 बच्चियों की मौत हो गयी है. मृत सभी सहेलियां थीं.
नवहट्टा में 4 लड़कियों की डूबने से मौत हुई है. सभी मृत खड़का तेलवा पंचायत के दिवरा गांव की रहने वाली थीं. सभी बुडिया चौबारा नाले पार कर साग तोड़ने गयी थी. साग तोड़कर वापस लौटने के क्रम में डूबने से सभी की मौत हो गयी.