सहरसाः कोरोना के खात्मा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच देर शाम में वैक्सीन सहरसा पहुंचा. जिसे WIC के फ्रीजर में रखा गया. वहीं इस वैक्सीन को फिलहाल सदर अस्पताल के वैक्सीन केंद्र में फ्रीजर में रखा गया है. वैक्सीन की पहली खेप में 10 हजार दो सौ 60 डोज लाई गई है.
सहरसा पहुंचा कोरोना वैक्सीन मधेपुरा औऱ सुपौल के लिए भी वैक्सीन
इसके अलावे मधेपुरा व सुपौल के लिये भी वैक्सीन लाया गया है. आपको बता दें कि सबसे पहले फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे चिकित्सा कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं के बीच वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके साथ ही इनमें से जिन लोगों ने पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. उन्हें पहले वैक्सीन दी जाएगी.
WIC में रखा गया वैक्सीन
सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 का टीकाकरण प्रथम चरण में सहरसा पहुंचा. जिन लोगों का पहले पोर्टल पर इंट्री हो चुकी है. उनलोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. फिलवक्त 10260 वैक्सीन आ चुका है. इसके अलावा मधेपुरा ओर सुपौल का भी वैक्सीन WIC में रखा जाएगा. जिसको यहीं से दूसरे जिला स्थानांतरण किया जाएगा.