बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: भाड़े के विवाद में कंडक्टर को पीटा, ड्राइवर ने बस खड़ी कर सड़क किया जाम

बस के ड्राइवर-खलासी से पैसेंजर ने मारपीट की. विरोध में बस चालक ने वीर कुंवर सिंह चौक पर बस को खड़ी कर जाम लगा दिया. करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा. इस दौरान यातायात प्रभावित रहा.

सहरसा
सहरसा

By

Published : Nov 26, 2022, 10:53 PM IST

सहरसा: सुपौल से आ रही बस में पैसेंजर और बस स्टाफ के बीच विवाद होने के बाद मारपीट हुई. बताया जाता है कि भाड़े के रुपए को लेकर पैसेंजर और बस के कंडक्टर के बीच विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद पैसेंजर ने चालक और खलासी के साथ मारपीट की गई. घटना वीर कुंवर सिंह चौक पर घटी. जिसके बाद आक्रोशित ड्राइवर और खलासी ने वीर कुंवर सिंह चौक पर बस को तिरछी खड़ी कर 20 मिनट तक सड़क जाम कर दिया.

इसे भी पढ़ेंःसहरसा पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज: बदमाशों ने छात्र को हथियार के बट से मारकर किया घायल

सड़क जाम कियाः बताया जाता है कि मारपीट करने का आरोपी पैसेंजर खुद को महिषी प्रखंड क्षेत्र के लखनी गांव का शिक्षक बता रहा था. मारपीट के बाद हंगामा बढ़ने पर वह चुपचाप खिसक गया. बस के चालक विजय झा और खलासी महादेव कुमार चौधरी ने बताया कि भाड़े को लेकर पैसेंजर के बीच बहसबाजी हुई थी, जिसके बाद पैसेंजर मारपीट की थी.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में बेगूसराय जैसा गोलीकांड, बाजार में बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, देखें VIDEO

पुलिस ने जाम समाप्त करवायाः थाना के निकट मारपीट हुई थी. जिसके आक्रोश में वे लोग सड़क को जाम कर दिया. सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि समझाने के बाद जाम हटा लिया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लोगों काे समझा बुझाकर शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details