रोहतास: जिले के इंद्रपुरी में स्थित सोन बराज में लगातार बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके बाद गंगा में उफान बढ़ने के आसार हैं. वहीं, रिहन्द और बाणसागर से पहले ही पानी आ रहा है. मध्य प्रदेश के बाणसागर के 12 फाटक खोल दिए जाने के कारण डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी जल्दी सोन बराज में पहुंचने की संभावना है.
चढ़ते जलस्तर से बढ़ सकती है परेशानी
जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर ने बताया कि बढ़े जलस्तर को देखते हुए पूर्वी और पश्चिमी दोनों संयोजक नहरों में फिलहाल पानी देना बंद कर दिया गया है. रिहन्द और बाणसागर से पहले ही पानी आ रहा है. वहीं, ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में अगर इसी तरह बारिश होती रही तो जलस्तर और बढ़ सकता है. ऐसे में बराज में पानी का दबाव कम करने के लिए सोन नदी में और पानी छोड़ा जा सकता है.