बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सोन बराज में बढ़ा जलस्तर, गंगा में उफान की संभावना

सोन नदी में जब बराज से अधिक पानी छोड़ा जाएगा तो इससे गंगा में उफान आना निश्चित है. मुख्य अभियन्ता ने यह भी बताया कि जल संसाधन विभाग व सभी कर्मी अलर्ट पर हैं.

sone dam

By

Published : Sep 29, 2019, 1:26 AM IST

रोहतास: जिले के इंद्रपुरी में स्थित सोन बराज में लगातार बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके बाद गंगा में उफान बढ़ने के आसार हैं. वहीं, रिहन्द और बाणसागर से पहले ही पानी आ रहा है. मध्य प्रदेश के बाणसागर के 12 फाटक खोल दिए जाने के कारण डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी जल्दी सोन बराज में पहुंचने की संभावना है.

सोन बराज में उफान पर जलधारा

चढ़ते जलस्तर से बढ़ सकती है परेशानी
जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर ने बताया कि बढ़े जलस्तर को देखते हुए पूर्वी और पश्चिमी दोनों संयोजक नहरों में फिलहाल पानी देना बंद कर दिया गया है. रिहन्द और बाणसागर से पहले ही पानी आ रहा है. वहीं, ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में अगर इसी तरह बारिश होती रही तो जलस्तर और बढ़ सकता है. ऐसे में बराज में पानी का दबाव कम करने के लिए सोन नदी में और पानी छोड़ा जा सकता है.

सोन बराज में बढ़ा जलस्तर

'गंगा में बढ़ेगा उफान'
सोन नदी में जब बराज से अधिक पानी छोड़ा जाएगा तो इससे गंगा में उफान आना निश्चित है. मुख्य अभियन्ता ने यह भी बताया कि जल संसाधन विभाग व सभी कर्मी अलर्ट पर हैं. सभी पदाधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है कि सभी अपने-अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहें.

IMD की ओर से अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि आईएमडी के अलर्ट जारी करने के आलोक में मुस्तैद रहने का भी निर्देश जारी किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हर परिस्थिति से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details