रोहतासः जिला मुख्यालय सासाराम से बिना परमिट के इंटरस्टेट बसों का परिचालन लगातार जारी है. खासकर सासाराम से वाराणसी के लिए हर 10 मिनट पर बसों का परिचालन होता है. जिसमें ज्यादातर का इंटर स्टेट परमिट नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन ने अभियान चला कर बिना परमिट वाले बसों पर जुर्माना किया.
दरसअल जाम की समस्या से निजात दिलाने की कवायद को लेकर जिला प्रशासन इन दिनों पूरी तरह से एक्टिव है. इसी अभियान के तहत सासाराम एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक बस को जब्त किया तथा उस पर भारी जुर्माना लगाया.