रोहतास: बिहार यात्रा के क्रम में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) रोहतास जिला पहुंचे. उन्होंने गुरुवार को डेहरी ऑन सोन के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही कई क्षेत्रों का भ्रमण भी किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बीजेपी- नाम बताइये... किसने दिया धोखा
उपेद्र कुशवाह ने आरा रोड स्थित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान कहा कि कोरोना के कारण रोहतास नहीं आ पा रहा था लेकिन आज आकर बहुत अच्छा लग रहा है. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में आधी आबादी को उचित सम्मान देना जदयू की प्राथमिकता है.
'नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड महिलाओं को विशेष तरजीह देने वाली पार्टी है. महिलाओं को उचित हिस्सेदारी मिले. आधी आबादी की संख्या हर जगह आधी हो. सरकारी महकमा से लेकर पार्टी, संगठन हर जगह महिलाओं की आधी संख्या हो इस बात को सुनिश्चित किया जाए. और इसी को ध्यान में रखते हुए एक तिहाई महिला पदाधिकारी बनाई गई है.'- उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष
रोहतास पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी से लेकर पंचायती राज चुनाव सहित विभिन्न सरकारी- गैर सरकारी पदों पर महिलाओं को सम्मान देने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार की इस पहल में सभी लोग सहयोग करें ताकि रोहतास के साथ ही पूरे बिहार का विकास हो सके.