बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जामकर हंगामा

बालू लदे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

rohtas
अरुण कुमार ,डेहरी बीडीओ

By

Published : Oct 22, 2020, 5:14 PM IST

रोहतास:डेहरी इलाके के एनएच 2 स्थित कोल डिपो के समीप बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से नानी और नतिनी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं नाराज लोगों ने कई घंटों तक एनएच 2 को जाम रखा.

मौके पर ही दोनों की मौत
बताया जाता है कि कोल डिपो के नजदीक पीछे से तेज गति से आ रहे बालू से लदे अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मनतो देवी व ढाई साल की मासूम बच्ची दिव्या राज की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
घटना से नाराज लोगों ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं घंटों तक NH2 को जाम रखा. मौके पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार बढेरी थानाध्यक्ष ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम भेजा.

चार-चार लाख मुआवजे की घोषणा
डेहरी के बीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार चार लाख मुआवजे की राशि दी जाएगी. बता दें कि पेशे से पान की दुकान चलाने वाले श्रवण का हादसे के बाद रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details