रोहतास : बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में डबल मर्डर (Double Murder) की घटना सामने आई है. दरअसल जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के काराकाट में जमीन के पुरानी रंजिश में एक शख्स ने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना के बाद हत्यारे भाई की भी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सासाराम पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :Rohtas News: बंजारों की बस्ती से 'मासूम' की चोरी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
ये घटना काराकाट थाना क्षेत्र के नात बिगहा की है. जानकारी के मुताबिक राजकिशोर तिवारी और लालबाबू तिवारी सगे भाई हैं. दोनों के बीच वर्षों से जमीन के लिए झगड़ा चल रहा है. इसी विवाद में लालबाबू तिवारी के बेटे मनोज तिवारी ने अपने चाचा राज किशोर तिवारी के पुत्र धर्मेंद्र तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान संदिग्ध स्थिति में मनोज तिवारी की भी मौत हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परिवार के पास ढोढनडिह तथा नाथ बिगहा में कुल ढाई सौ बीघा जमीन है. इसी के बंटवारे तथा खेती को लेकर हमेशा विवाद होता था.
इसे भी पढें : बिहार : किन्नर को पत्नी बनाकर घर लाया बेटा, देखते ही बेहोश हुई मां
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं वारदात के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि अपने ही चचेरे भाई की हत्या के बाद मनोज तिवारी की जिस तरह से मौत हो गई. इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि पहले भी दोनों परिवार के बीच जमीन के झगड़े को लेकर मुकदमा भी हो चुका है.