बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSEB का 'कारनामा': एडमिट कार्ड में लड़की को बना दिया लड़का, गड़बड़ी से कई छात्र परेशान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी देखी जा रही है. छात्रों का कहना है कि एडमिट कार्ड में जेंडर और विषय की जानकारी गलत अंकित कर दी गई है.

By

Published : Feb 1, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 11:21 PM IST

rohtas
rohtas

रोहतास:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति किसी ना किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. इस बार भी मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी देखी जा रही है. कई एडमिट कार्ड में हिंदी के छात्रों को उर्दू, बांग्ला और फारसी के विषय में परीक्षा देने के लिए कहा जा रहा है. तो कई परीक्षार्थियों का लिंग ही परिवर्तित कर दिया गया है.

जिले के शिवसागर स्थित श्री दुर्गा प्लस-2 स्कूल के 80 छात्र-छात्राओं के 'सब्जेक्ट' और 'लिंग' में गड़बड़ी कर दी गई है. एडमिट कार्ड में हिंदी की जगह उर्दू और कई जगह 'बंगाली' अंकित कर दिया गया है. इस कारण छात्र परेशान हैं.

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी होने से छात्र परेशान

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी
छात्रा साक्षी ने बताया कि वह लड़की है, लेकिन प्रवेश पत्र में उसका लिंग बदलकर लड़का बताया जा रहा है. अब सवाल उठता है कि परीक्षा के दो-तीन दिन शेष है. विभाग कब इसमें सुधार करेगा. ऐसे में छात्र-छात्राओं के सामने भविष्य को लेकर संकट खड़ा हो गया है.

'लापरवाही कर रहा है विभाग'
श्री दुर्गा प्लस-2 स्कूल, शिवसागर की प्रभारी प्राचार्य ने परीक्षा समिति के कार्यालय में विशेष कर्मचारी को भी भेजा है. विभाग के बड़े अधिकारियों से लेकर परीक्षा नियंत्रक तक को लिखा गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अब ऐसे में चंद दिनों के बाद शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर छात्र ही नहीं, विद्यालय प्रबंधन भी ऊहापोह की स्थिति में है.

'समस्या का हो जल्द निदान'
एक तरफ जहां शिक्षा विभाग व्यापक सुधार और हाईटेक होने का दावा करती है. वहीं, दूसरी और इतनी बड़ी अनियमितता और लापरवाही ने छात्रों की समस्या बढ़ा दी है. छात्रों का कहना है कि उनकी समस्या का जल्द निदान हो, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details