बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में काले हिरण की हत्या कर उखाड़े गए सिंग, जांच जारी

लॉक डाउन की वजह से इन दिनों जंगली जानवरों को रोहतास के मैदानी इलाकों में विचरण करते खूब देखा जा रहा है. वहीं पशु तस्कर भी इस इलाके में काफी सक्रिय हैं.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 1, 2020, 10:18 AM IST

रोहतास: एकतरफ लॉक डाउन की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है, तो दूसरी तरफ पशु पक्षी शहरों में प्रवेश कर जा रहे हैं. रोहतास जिला के बघेला थाना अंतर्गत पडरिया गांव में एक काला हिरण मृत मिला है. लेकिन उसके सिर से सिंग गायब है. लोगों का कहना है कि ये काम पशु तस्करों की है.

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जब गेहूं के खेत में हिरण को मृत पाया, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने मृत हिरण को राजपुर के पशु चिकित्सालय लाया, वहां पोस्टमार्टम कराया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

पशु तस्कर हैं काफी सक्रिय
बता दें कि रोहतास में वन्य प्राणी पहाड़ी जंगली इलाके से निकलकर मैदानी इलाके की ओर आ आते हैं. लॉक डाउन के वजह से इन दिनों जंगली जानवरों को मैदानी इलाकों में विचरण करते खूब देखा जा रहा है. वहीं, पशु तस्कर भी इस इलाके में काफी सक्रिय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details