रोहतास:जिले में बालू कारोबारियों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग हुई. जिसमें एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, दो लोग घायल हैं जिनका इलाज जमुहार स्थित एनएमसीएच में चल रहा है. घटना इंद्रपुरी इलाके के कटार बालू घाट की है. वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
रोहतास: बालू कारोबारियों के बीच वर्चस्व को लेकर कई राउंड हुई फायरिंग, एक की मौत, दो घायल
कटार में बालू कारोबारियों के दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग होने लगी. इस फायरिंग में गोली लगने से धनजी यादव की मौत हो गई. मृतक कटार गांव का ही रहने वाला था.
दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर जमकर हुई फायरिंग
बताया जाता है कि कटार में बालू कारोबारियों के दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर फायरिंग होने लगी. इस फायरिंग में गोली लगने से धनजी यादव की मौत हो गई. मृतक कटार गांव का ही रहने वाला है. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह और डीएम पंकज दीक्षित भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
स्थानीय लोगों ने कहा कि बुधवार की शाम घाट संचालक हीरा सिंह अपने अन्य लोगों के साथ घाट चालू कराने पहुंचे थे. इसी बीच दोनों पक्षों में मारपीट के बाद गोलीबारी शुरू हो गई. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी को दी. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक गोली चला कर सभी भाग निकले थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. घटना के कई घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.