रोहतास:जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियां खुद मध्यान भोजन बना रही हैं. यह दृश्य एक सरकारी स्कूल का है, जहां बच्चियां खुद मसाला पिसती हैं, सब्जी काटती हैं और जलाने के लिए लकड़ियां भी खुद ढो रही हैं.
मामला संज्ञान में आने के बाद डीईओ ने दिए जांच के आदेश
मामला रोहतास जिले के दावथ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बैरिया गांव का है. मामला संज्ञान में आने के बाद डीईओ प्रेमचंद ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए. उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में बच्चों से खाना बनवाया गया है, इसकी जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षक द्वारा वायरल वीडियो 7 मई की है यह घटना
जांच की रिपोर्ट आने के बाद डीईओ ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि यह घटना 7 मई की है. उस स्कूल में कुल 3 रसोईया है. उस दिन कुछ कारणों से एक रसोईया नहीं आई थी. इस कारण कुछ लड़कियां पिकनिक मनाने के उद्देश्य से खुद खाना बनाने गई थी. गांव के कुछ लोगों ने भी उस दिन मदद की थी. उसी विद्यालय के एक शिक्षक ने यह वीडियो बनाया था. कुछ आपसी विवाद को लेकर उसने इस वीडियो को वायरल कर दिया.
जांच में आए रिपोर्ट की जानकारी देते डीईओ प्रेमचंद्र बच्चियों से खाना बनवाना कहां तक जायज?
जब डीईओ से पूछा गया कि मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं और उनसे स्कूल में खाना बनावाया जाता है. यह बात कहां तक जायज है? ऐसे में अगर खाना बनाने के दौरान कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा कि छात्राओं से खाना बनवाना काफी गंभीर मामला है. मामले की रिपोर्ट आ चुकी है. रिपोर्ट की जांच करने के बाद इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी.