रोहतास :बिहार के रोहतास में शव बरामद होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. ताजा मामला जिले के नासिर गंज इलाके का है. जहां एक साधु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि साधु का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. स्थानीय लोगों ने जब इसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.घटना नासिर गंज इलाके के बडीहा की है.
ये भी पढ़ें - Rohtas Crime News: रोहतास में हर्ष फायरिंग में डांसर की मौत, आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के रहने वाले थे मृतक :मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के बडीहा में श्रीराम महायज्ञ आयोजित की गई थी. यहां के साधु ने अपनी इह लीला समाप्त कर ली. साधु की पहचान मध्य प्रदेश के कटनी जिला के बिरौली गांव के सीताराम मंडल के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक बलीराम मध्य प्रदेश के कटनी के रहने वाले थे तथा हरि कीर्तन करने के लिए पिछले कुछ दिनों से बढ़िहा गांव आए थे. इसी दौरान पुलिस ने उनका शव एक पेड़ से लटका हुआ बरामद किया है.
यज्ञ में शामिल होने आए थे :बताया जाता है कि मृतक बलीराम की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी तथा वे मध्य प्रदेश के कटनी जिला के रीठी थाना अंतर्गत विशोहोली गांव के निवासी थे. देश के अलग-अलग भागों में घूम-घूमकर हरि कीर्तन किया करते थे. पिछले दिनों नासरीगंज में हुए यज्ञ में शामिल होने आए थे. इसके बाद गांव में हरि कीर्तन में शामिल होने लगे. इसी बीच खबर मिली की साधु बलीराम ने आत्महत्या कर ली है.