रोहतास :बिहार के रोहतास में बेखौफ बदमाशों (Crime In Rohtas) ने पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है. यहां अपराधियों का दिनदहाड़े तांडव जारी है. ताजा मामला के तहत आज नोखा में दिनदहाड़े बंधन बैंक में घुसकर (Robbery in Bandhan Bank in Rohtas) चार की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने दो लाख नगदी के साथ-साथ लैपटॉप, कर्मियों के मोबाइल तथा अन्य सामान लूट लिए. बेखौफ बदमाशों ने इस दौरान बैंक में मौजूद तीन कर्मियों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें - बक्सर में बंधन बैंक में दिनदहाड़े 3 लाख की लूट, 6 लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
ग्राहकों के साथ की बदसलूकी : घटना के बारे में बताया जाता है कि बैंक परिसर में अपराधी आधे घंटे से अधिक समय तक लूटपाट करते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी. सबसे बड़ी बात है कि 'बंधन बैंक' मुख्य सड़क पर है. दोपहर में बैंक में लूटपाट होती रही और अपराधी आराम से वारदात को अंजाम देकर चलते बने. साथ ही बैंक में मौजूद दो ग्राहकों के साथ बदसलूकी भी की और उसके बैग, पैसे तथा मोबाइल भी छीन लिए.