बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत

रोहतास में सड़क हादसे के दौरान अलग-अलग जगहों पर 2 युवकों की मौत (Youths Dead In Rohtas) की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

मृतक के परिजन
मृतक के परिजन

By

Published : May 10, 2022, 9:10 AM IST

Updated : May 10, 2022, 9:20 AM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. यहां अलग-अलग हादसों (Road Accident In Rohtas) में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बड्डी ओपी क्षेत्र के रायपुर चोर गांव की है, जहां एक अनियंत्रित कार ने पुलिया में टक्कर मार दी. जिसमें सवार कार चालक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र (Dinara police station) के दिलदार नगर रोड में घटी. जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:सुपौल में हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत.. 3 जख्मी

कार के अंदर से युवक को निकाला गयाः पहली घटना में हुई मौत में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर से युवक को निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा. युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है. बताया जाता है कि रायपुर चोर की ओर से सासाराम जा रही कार ने नहर के पास पुलिया में टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर चोट लगने से यवुक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:सुपौल में घर पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, हादसे में भाई-बहन की मौत, 2 जख्मी

साइकिल सवार की मौतःवहीं, दूसरी घटना जिले के दिनारा में हुई, जहां एक साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक का नाम मुस्तकीम शाह बताया जाता है. जो दिनारा के रहने वाले हनीफ शाह का पुत्र था. सड़क हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने दिनारा के पीएचसी में इलाज के लिए भेजा लेकिन इलाज के दौरान ही मुस्तकीम की मौत हो गई. बाद शव को सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 10, 2022, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details