रोहतास: जिले में एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से 12 साल के किशोर की मौत हो गई. घटना कोचस थाना के चवरी की है, जहां साइकिल से जा रहे शुभम को अनियंत्रित बस ने कुचल डाला. घटनास्थल पर ही शुभम की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे एसपी से बहस भी की.
स्पीड ब्रेकर की मांग
दरअसल, इलाके में कई दिनों से सड़क हादसे से परेशान लोग स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे. इस बीच हादसे में हुई शुभम की मौत से आक्रोशित लोगों ने सासाराम-चौसा पथ को चवरी के पास जाम कर दिया. मृतक शुभम भाजपा कार्यकर्ता चंद्रभूषण सिंह का बेटा बताया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसपी सत्यवीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.