रोहतास: बिहार चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियां करने में जुटी हैं. वहीं, आरजेडी भी जिलेवार बैठक कर अपने कार्यकताओं को चुनावी रणनीति के लिए दिशा निर्देश दे रही है. रोहतास में पार्टी ने समीक्षा बैठक कर कार्यकर्ताओं को ब्रीफ किया.
सासाराम से राजद विधायक डॉ. अशोक कुमार ने आरजेडी छोड़ दी है. इसके बाद आरजेडी ने पहली समीक्षा बैठक की. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव तथा उसको लेकर उपजे नए समीकरण पर चर्चा की गई.
रोहतास में आरजेडी की बैठक कार्यकर्ता पेश कर रहे दावेदारी
बैठक में कार्यकर्ताओ में रोहतास जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के राजद के प्रत्याशी बनने की होड़ दिखाई दी. कई कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न सीटों के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश की. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कांति सिंह ने बताया कि रोहतास जिला में उनकी पार्टी की स्थिति काफी बेहतर है और आने वाले तमाम सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है. उसी को लेकर वे लोग प्रयासरत हैं.
इस समीक्षा बैठक में पूर्व मंत्री वृषण पटेल, वरिष्ठ राजद नेत्री डॉ. कांति सिंह, राजद नेता फिरोज हुसैन, अशोक भरद्वाज, विमल सिंह, अनीता देवी के अलावा विधायक संजय यादव तथा अन्य नेताओं ने भाग लिया.