रोहतास:बिहार के रोहतास में बन्जारी स्थित भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से निकल रहे दुर्गंध को लेकर ग्रामीण और मजदूरों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि फैक्ट्री द्वारा अपशिष्ट पदार्थ तथा कचरे को जलाया जा रहा है. जिसका धुंआ निकल कर इलाके को प्रदूषित कर रहा है. प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोगों को गांव में परेशानी हो रही है. कई बार फैक्ट्री प्रबंधन को इसके लिए आगाह किया गया है लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें-मुंगेर नगर निगम की स्थिति बदहाल, सफाई के लिए खरीदी गई करोड़ों की मशीनें यार्ड में पड़ी है बेकार
खुले में कचरा जलाने से परेशानी: दरअसल भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में प्रतिदिन खुले में कचरा जलाने से उत्पन्न प्रदूषण से आसपास के रहने वाले लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है. स्थानीय मजदूरों का कहना है कि इस बाबत में कई बार कंपनी के आला अधिकारियों तक बातें रखी गई लेकिन कंपनी ने किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया. कचरे को जलाने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है. जिससे कि आसपास में रहने वाले लोगों को केमिकल के दुर्गंध से सांस लेना भी मुश्किल हो गया है.