बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

घटना के बाद से महिला काफी बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती करवाकर महिला के परिजनों को सूचना दी.

ट्रेन की चपेट में आने से महिला कि दर्दनाक मौत

By

Published : Nov 18, 2019, 11:48 AM IST

रोहतास:जिले के सासाराम के तकिया रेलवे गुमटी के पास एक 35 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के करगहर थाना अंतर्गत भड़सरा गांव निवासी आशा देवी के रूप में हुई.

ट्रैक किनारे शौच कर रही थी महिला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला यूपी से पलामू एक्सप्रेस से डेहरी स्टेशन उतरी. जिसके बाद वह ट्रेन बदलकर सासाराम पहुंची. जहां वह रेलवे लाइन के किनारे शौच करने लगी. इस दौरान महिला की साड़ी ट्रैक पर लगे चेंजिंग पॉइंट में फस गयी. जिस दौरान तेज गति से आ रही है एक्सप्रेस ट्रेन ने महिला को अपने चपेट में ले लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- सारण: दिवंगत वशिष्ठ नारायण सिंह को भारत रत्न देने की मांग ने पकड़ा जोर

स्थानीय लोगों ने अस्पताल में करवाया भर्ती
बताया जाता है कि इस घटना के बाद से महिला काफी बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती करवाकर महिला के परिजनों को सूचना दी.

घटना के बाद अस्पताल में जमा लोगों की भीड़

छानबीन में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर महिला के परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया. मामले पर पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details