रोहतास: रोहतास जिले में लगातार बढ़ते पॉजिटिव मामले को लेकर जिला प्रशासन के लिए थोड़ी राहत की खबर है. जिले में पिछले 48 घंटे में एक भी कोरोना का नए पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. गौरतलब है कि रोहतास जिला में लगातार कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद पूरे जिले को रेड जोन घोषित हो गया है. कई इलाके सील कर दिए गए हैं.
प्रशासन ने ली राहत की सांस
गौरतलब है कि रोहतास जिले को रेड जोन घोषित हो गया है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर के कई हिस्सों को सील कर दिया गया है. इसके अलावा कई गांवों को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद सील कर दिया गया है. जिले में अब तक कोरोना के 52 मामले मिल चुके हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं, आम लोगों में भी दहशत कम हुआ है.