राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला रोहतास :बिहार के रोहतासमें जहरीली शराब से मौत के बाद NLJP नेता मौजूदा महागठबंधन की सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में गुरुवार को सासाराम की सड़कों पर एनएलजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर (LGP protest on Hooch Tragedy ) हल्ला बोला. एनएलजेपी नेताओं ने शहर की सड़कों पर महगठबंधन सरकार के खिलाफ सासाराम पोस्ट ऑफिस चौराहा पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने परिजनों को मुआवजा की मांग को लेकर नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
ये भी पढ़ें : क्यों नहीं देंगे शराब से मौत पर मुआवजा, इसके लिए कोर्ट भी जाना पड़े तो जाएंगे : चिराग
सरकार जल्द मुआवजा दे:प्रदर्शन कर रहे लोजपा कार्यकर्ताओ का कहना है कि बिहार के कई जिलों में लगातार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. ऐसी स्थिति में मृतकों के परिजनों को सरकार को जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए. पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ही यह पुतला फूंका गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मंटू ने किया. कार्यकर्ताओं ने महगठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
"बिहार में शासन तंत्र फेल हो चुका है. यही कारण है कि हर गांव में शराब की बिक्री हो रही है. साथ ही शराब पीने से लोगों की मौत भी हो रही है. जहां तक बात मुआवजे की बात है, तो किसी भी सूरत में राज्य सरकार के परिजन को मुआवजा देना होगा."- प्रमोद कुमार मंटू, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी