रोहतास:जिले के करगहर थाना क्षेत्र के सीढ़ी गांव में झाड़ी के अंदर एक नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फैल गयी. जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर इलाज के लिए करगहर के पीएचसी में भर्ती कराया.
रोहतास: कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में फेंका, लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती
रोहतास में एक कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक दिया. गांव की कुछ महिलाओं ने बच्ची को खेत में देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस को दी गई सूचना
सिढ़ी गांव में कलयुगी मां ने अपनी नवजात बेटी को पैदा होते ही कचरे के ढेर में फेंक दिया. गांव की कुछ महिलाएं खेत की तरफ जा रही थी. तभी बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उन्होंने नवजात को कचरे के ढेर से उठाया और पुलिस को सूचना दी. थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को स्थानीय लोगों की मदद से करगहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
शिशु वार्ड में भर्ती
जिसके बाद ग्रामीण और एंबुलेंस ड्राइवर की सहायता से बच्चे को सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वहीं एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया कि बच्चे का वजन काफी कम है. जिसे सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती किया गया है. नवजात पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है. फिलहाल नवजात को फेंकने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.